कोच्ची: केरल उच्च न्यायालय के निर्देश पर रविवार को मलयालम फिल्म अभीनेता दिलीप पूछताछ के लिए अपराध शाखा के कार्यालय पहुंचे. दिलीप और अन्य पांच पर वर्ष 2017 में एक अभिनेत्री पर यौन हमले को लेकर उनके व अन्य के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी की जांच कर रहे अधिकारियों को कथित तौर पर धमकाने का आरोप है.
दिलीप सुबह करीब आठ बजकर 50 मिनट पर अपराध शाखा के कार्यालय पहुंचे, लेकिन उन्होंने मीडिया से बातचीत करने से इनकार कर दिया. अन्य आरोपी भी पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के कार्यालय पहुंचे. दिलीप कालामास्सेरी स्थित क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पेश हुए जहां फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.
शनिवार को केरल हाईकोर्ट ने दिलीप को अंतरिम राहत देते हुए पुलिस को 27 जनवरी तक दिलीप को गिरफ्तार करने से रोक दिया था. लेकिन हाईकोर्ट ने दिलीप समेत अन्य आरोपियों को 23,24 जनवरी और 25 जनवरी को सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक जांच अधिकारी के समक्ष रिपोर्ट करने का भी निर्देश दिया था और कहा था कि वे सभी पूछताछ एवं अन्य जांच के उपलब्ध रहें. अपराध शाखा के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि आरोपियों से पूछताछ की रिकॉर्डिंग की जाएगी क्योंकि आशंका है कि अभिनेता और अन्य पूछताछ के दौरान उत्पीड़न का आरोप लगाकर उच्च न्यायालय का रुख कर सकते हैं.
वहीं, अदालत ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपी जांच में असहयोग करेंगे तो उनको गिरफ्तारी से दी गई अंतरिम सुरक्षा वापस ले ली जाएगी और उनकी हिरासत अपराध शाखा को दे दी जाएगी. बता दें कि पीड़िता अभिनेत्री है जिसने तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम किया है. उनका 17 फरवरी 2017 की रात उनके ही वाहन में अपहरण कर लिया गया और आरोपियों ने दो घंटे तक उनसे छेड़छाड़ की जिसके बाद आरोपी उन्हें एक व्यस्त इलाके में छोड़कर फरार हो गए. कुछ आरोपियों ने पूरे कृत्य का वीडियो बना लिया ताकि अभिनेत्री को ब्लैकमेल किया जा सके. मामले में कुल दस आरोपी हैं और पुलिस ने सात को गिरफ्तार किया. इस मामले दिलीप को भी गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें बाद में जमानत मिल गई.
यह भी पढ़ें-सीरियल किलर गैंग का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार, कंकाल बरामद