कोबरा ने डसा तो युवक अपने साथ अस्पताल लेकर पहुंचा - young man was bitten by cobra snake
🎬 Watch Now: Feature Video
बदायूं: वजीरगंज थाना क्षेत्र के सिंगथरा गांव में कुश (20) खेत की रखवाली कर रहा था तो उसी समय कोबरा सांप ने डस लिया. बहादुर युवक ने सांप के डसने के बाद भी अपनी हिम्मत नहीं खोई और वह सांप को पकड़कर अपने घर ले आया और एक बोरी में बंद कर दिया. घरवालों को जब यह मालूम पड़ा कि युवक के हाथ में सांप ने डस लिया है तो घरवाले आनन-फानन में युवक और बोरे में बंद कोबरा को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां युवक को प्राथमिक उपचार दिया गया. उसके बाद उसको हायर सेंटर रेफर में कर दिया गया है. बताया जाता है कि युवक की हालत अब खतरे से बाहर है. कुश के चाचा वीरपाल सिंह ने बताया कि उनका भतीजा खेत की रखवाली करने गया था, जहां कोबरा ने उसे डस लिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST