जब कड़ी धूप में बीच सड़क पर बैठी महिला ने किया हंगामा, जानें क्या रही वजह - roadways mahoba vikas bhawan
🎬 Watch Now: Feature Video
महोबा: जिले के विकास भवन इलाके की रोडवेज सड़क पर तख्त रखकर एक महिला ने जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. कड़ी धूप में बैठी महिला रोडवेज वाली गली में संचालित मीना बाजार में चूड़ी की दुकान के लिए जगह की मांग कर रही थी. दुकान न मिलने के कारण वह अपने परिवार के साथ बीच सड़क पर तख्त रखकर बैठ गई. सड़क जाम होने की सूचना मिलते ही मौके पर महोबा शहर कोतवाली पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने महिला को बमुश्किल शांत कराया और अपने साथ ले गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST