कानपुर में लेजर लाइट शो में राम रावण युद्ध - Ram Ravan Yudh in laser light show
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर: नगर निगम और पर्यटन विभाग ने मिलकर रामायण थीम पार्क बनाया है. इसमें रामायण की गतिविधियों के चित्रों को पार्क की दीवारों पर रंग-बिरंगे अंदाज में चित्रित किया गया है. इसके अलावा एक बड़ा पर्दा (स्क्रीन) लगा और ठीक सामने लोगों के बैठने की व्यवस्था है. दो अप्रैल को नवरात्र शुरू होते ही यह पार्क आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. नवरात्रभर बिना किसी शुल्क के शाम सात बजे से सवा आठ बजे तक लेजर-लाइट शो का संचालन किया जाएगा. नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि यह एक अद्भुत पार्क है. इसे शहर के रमणीय पर्यटन स्थल मोतीझील के तुलसी उपवन पार्क में स्वदेश पर्यटन योजना के तहत बनाया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य है कि लोग यहां आएं और रामायण से जुड़ी हर गतिविधि की जानकारी रोचक अंदाज में हासिल कर सकें. वहीं, शहर में आमजन की मूलभूत सुविधाओं- सड़क, पानी आदि को लेकर बताया कि 30 करोड़ खर्चकर पानी की व्यवस्था को बेहतर किया जा रहा है. इतनी ही राशि से सीवर की समस्याओं का निदान कराया जाएगा. इसके अलावा शहर की जो बदहाल सड़क हैं, उनकी मरम्मत का काम भी कराया जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST