ग्रामीणों ने वोट का किया बहिष्कार, पोस्टर में लिखा- वोट मांग कर हमें न करें शर्मिंदा - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
गाजीपुर के जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र के सरदरपुर गांव में ग्रामीणों ने 'रोड नहीं तो वोट नहीं' का पोस्टर लगा कर मतदान का बहिष्कार किया है. पोस्टर में ग्रामीणों ने लिखा है- "कृपया वोट मांग कर हमे शर्मिंदा ना करें". इस गांव की सड़कें काफी वर्षों से बनी ही नहीं है. इतना हीं नहीं, दिसंबर माह तक सड़क के अभाव में यहां के ग्रामीण नाव से आवागमन कर रहे थे. अब बाढ़ व बारिश का पानी तो हट गया, लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण तो दूर, मरम्मत तक नहीं हुआ है, जिसे लेकर ग्रामीणों में खासा नाराजगी है. नाराज ग्रामीणों ने गांव के बाहर पोस्टर भी लगाकर वोट का बहिष्कार किया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST