दबंगों की दबंगई : लाइव पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - viral video of kanpur
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर देहात. रसूलाबाद क्षेत्र के निराला नगर में एक युवती ने फौजी पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में महिला ने कहा कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर फौजी और उसके तीन साथियों ने लोहे की रॉड व लाठियों से मारपीट की. इस दौरान दोनों पक्षों से महिला सहित 5 लोग घायल हुए हैं. प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को हैलट अस्पताल कानपुर (Hallett Hospital Kanpur) रेफर किया गया है. रसूलाबाद के वरिष्ठ उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह ने बताया कि दूसरे पक्ष की अभी कोई तहरीर नहीं आई है. नीरज मिश्र नाम के व्यक्ति को अधिक चोट आई है. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी विवाद के कारण मारपीट हुई. मामले की जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी. उधर, घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST