पूर्व मंत्री व सपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह पटेल बोले- झूठ बोलने वालों के चक्कर में न पड़े जनता, नहीं तो गुलाम बना देंगे - ईटीवी भारत यूपी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चलते समाजवादी पार्टी ने वाराणसी की सेवापुरी विधानसभा में अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. समाजवादी पार्टी ने सेवापुरी विधानसभा से कद्दावर नेता पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल पर भरोसा जताते हुए दोबारा चुनावी मैदान में उतारा है. सुरेंद्र सिंह पटेल दो बार विधायक और एक बार मंत्री रह चुके हैं. सपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह पटेल ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो महंगाई, बेरोजगारी और झूठ के विरोध में जनता के बीच हैं. बीजेपी सरकार ने पांच सालों में क्या किया है, जनता इसका जवाब देगी. सुरेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि झूठ बोलने वालों से जनता बचकर रहे. यह लोग दोबारा देश को गुलाम बना देंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST