विश्वनाथ धाम के शुभारंभ पर क्या बोलीं काशी की महिलाएं...सुनिए - लोकार्पण पर काशी की महिलाओं की राय
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रधानमंत्री मोदी ने एक नया अध्याय काशी के इतिहास में जोड़ते हुए भव्य विश्वनाथ धाम शुभारंभ कर दिया, जिससे पूरी काशी उत्साह में डूबी है. इस उत्साह का एक बड़ा कारण काशी में धर्म अध्यात्म के नए स्वरूप के साथ काशी की बदलती तस्वीर हैं. ऐसे में काशी के अस्सी घाट पर शिव उत्सव मना रही महिलाओं ने ईटीवी से बातचीत में बदलते हुए काशी की तस्वीर बयां कर अपना उत्साह दिखाया.