अमरोहा के अस्पताल में महिला ने तीन बेटियों को दिया जन्म, देखें वीडियो - siddhivinayak hospital amroha
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12742314-579-12742314-1628687039692.jpg)
अमरोहा के सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में कन्या उत्सव के मौके पर एक महिला ने तीन बेटियों को एकसाथ जन्म दिया है. महिला जिले के गांव खेड़ा अपरोला की रहने वाली है. सिद्धिविनायक अस्पताल की डॉक्टर नाजिश ने बताया कि महिला का ऑपरेशन सकुशल रहा है और तीनों बेटियां स्वस्थ हैं और उनकी देखभाल की जा रही है. डॉक्टर का कहना है कि ऐसे बहुत कम केस होते हैं जिनमें सभी लोग सुरक्षित बचते हैं.