ज्ञानवापी प्रकरण:काशी के बुनकरों ने कहा, मंदिर-मस्जिद के विवाद से धीमी हुई बुनकारी - मंदिर मस्जिद का विवाद
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15356966-thumbnail-3x2-image---copy.jpg)
वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद विवाद ने पूरे देश में चर्चा का एक बड़ा मुद्दा दिया है, लेकिन इसने कहीं न कहीं समाज के ऊपर खासा असर पड़ रहा है.जी हां मंदिर मस्जिद प्रकरण के बाद के बाद काशी के ताना-बाना(बुनकारी) पर इसका असर पड़ा है. ऐसा हम नहीं बल्कि बनारस के रहने वाले बुनकरो का कहना है. बता दें कि यह वहीं बुनकर है जो दिन रात एक कर के एक साड़ी तैयार करते हैं. बुनकरों का कहना है कि इस विवाद के कारण उपजी आशंकाओं ने हमारे व्यापार को पूरी तरीके से चौपट कर दिया है. कोरोना काल में तो हम बर्बाद हुए थे, लेकिन विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद हमें मुनाफा होने लगा था. परंतु बीते हफ्ते से जो विवाद शुरू हुआ है उस विवाद ने हमारे मुश्किलों को और बढ़ा दिया है. हमारे पास ऑर्डर आना बंद हो चुके हैं, जो ऑर्डर पड़े हुए हैं उस माल को व्यापारी लेने नहीं आ रहें है. व्यापारियों का कहना है कि अभी माहौल के खराब होने की आशंका है.