गांव वालों ने खेत में तेंदुए को दौड़ाया, तेंदुए ने किया पलटवार, फिर हुआ ये... - Lakhimpur Kheri Sugarcane Survey
🎬 Watch Now: Feature Video
लखीमपुर खीरी: जनपद के लालू टांडा गांव में दोपहर में गन्ने का सर्वे करने के लिए टीम आई हुई थी. बताया जा रहा है कि टीम सर्वे कर रही थी तभी गन्ने के खेत में छुपा बैठा तेंदुआ अचानक भाग खड़ा हुआ. तेंदुए को देखकर गांव में हड़कंप मच गया. इसके बाद गांव वालों ने तेंदुए को दौड़ाना शुरू कर दिया. फिर क्या था तेंदुआ आगे-आगे और गांव वाले पीछे-पीछे दौड़ने लगे कि तभी तेंदुआ पलटा तो उसने पांच लोगों को झपट्टा मारकर घायल कर दिया.