चुरा रहे थे मोबाइल टावर की बैटरी, ग्रामीणों ने पहले पीटा, फिर पुलिस को सौंपा - गोंडा न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12559161-thumbnail-3x2-img.jpg)
यूपी के गोंडा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रमीण इकट्ठा होकर एक व्यक्ति की लाठी-डंडों से पिटाई कर रहे हैं. दरअसल पूरा मामला थाना इटियाथोक क्षेत्र के कर्मडीहकला गांव का है, जहां बीती रात कर्मडीह कला थाना इटियाथोक गोंडा में स्थित निशा सुरक्षा प्राइवेट लिमिटेड इंडस टॉवर्स पर बैटरी चुराते हुए दो चोरों को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. फिर क्या था लोगों ने चोरों की जमकर पिटाई की. पिटाई के बाद दोनों चोरों को पुलिस को सौंप दिया. वहीं पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है. पकड़े गए दोनों चोर विजय पांडे जनपद बलरामपुर के कोतवाली देहात का रहने वाला है, वहीं दूसरा चोर विपुल थाना इटियाथोक का रहने वाला है. पुलिस ने दोनों चोरों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.