जब भैंस चढ़ गई छत पर तो उतरी कैसे, देखें वीडियो - एटा में भैंस छत पर चढ़ी
🎬 Watch Now: Feature Video
एटाः जिले में एक अचंभे वाली घटना घटी. एक भैंस घर में छत के ऊपर चढ़ गई. उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. तमाम ग्रामीणों ने मिलकर उसे बमुश्किल नीचे उतारा. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. घटना जिले के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंदन पुर गांव की है. ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार सुबह सोनू पुत्र नरेंद्र सिंह की भैंस खूंटे से बंधी हुई थी. अचानक भैंस किसी तरह खूंटे से खुल गयी और घर में बनी सीढ़ियों पर चढ़कर ऊपर छत पर पहुंच गई. भैंस को छत पर चढ़ा देख घर के लोगों के होश फाख्ता हो गए. लोगों ने भैंस को नीचे उतारने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह ग्रामीणों ने भैंस को नीचे उतारा.