पुलिस-वकील विवाद पर बोले पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह, दोनों ओर से लांघा गया कानून
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ: दिल्ली में पुलिस और वकीलों के बीच हुए संघर्ष को पूर्व डीजीपी यूपी प्रकाश सिंह अत्यंत ही निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हैं. उन्होंने कहा कि दोनों ही पक्षों पुलिस और वकील की तरफ से कानून की सीमाओं को लांघने का काम किया गया, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. कानून की सीमा लांघी गई उसके कारण ही यह घटना इतना विकराल रूप धारण कर चुकी है. पुलिस के बड़े अधिकारियों को हस्तक्षेप करना चाहिए और कार्रवाई बराबर-बराबर की जानी चाहिए. पूर्व डीजीपी उत्तर प्रदेश प्रकाश सिंह ने ईटीवी से बात करते हुए पुलिसकर्मियों को बेहतर ट्रेनिंग देने की भी बात कही, जिससे पुलिस की कार्य संस्कृति में सुधार हो और इस प्रकार की घटनाएं न हो.