अखिलेश वो स्टूडेंट हैं जिन्होंने पहले पढ़ाई नहीं की औऱ अब परीक्षा देख घबरा रहे हैं : सांसद राजेंद्र अग्रवाल
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठ : यूपी में विधानसभा चुनावों को लेकर बिगुल बज चुका है. तारीखों की घोषणा हो चुकी है. पहले चरण में वेस्टर्न यूपी के 11 ज़िलों में वहां की 58 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. चुनावों को लेकर बीजेपी, सपा, आरएलडी के अलावा पश्चिमी यूपी में और कोई दल उतना एक्टिव दिखाई नहीं दिया है. इसी बीच चुनाव आयोग ने रैलियों पर पाबंदी लगा दी है. वहीं कोरोना प्रोटोकॉल के साथ काफी सुझाव भी दिए हैं. मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद राजेंद्र अग्रवाल बताते हैं कि कोरोना के बाद से भाजपा लगातार वर्चुअल माध्यम से जनता से कनेक्ट रही है. उन्होंने कहा कि वे स्वागत करते हैं कि सबसे पहले चरण में प्रदेश में चुनाव वेस्टर्न यूपी में होने जा रहा है. बातचीत के कुछ अंश..