ETV Bharat / state

यूपी का मालामाल एयरपोर्ट : दीपावली-छठ पूजा सीजन में रिकार्ड 2.7 लाख यात्री मिले, दिन-रात उड़े विमान, खजाना भरा खटाखट

Amausi Airport Lucknow: त्योहारी सीजन में ट्रेनों में जगह न मिलने के कारण बड़ी तादाद में यात्रियों ने हवाई सेवा का किया इस्तेमाल.

lucknow amausi airport receives record 2 lakh 70 thousand passengers in first 10 days of november 2024
यूपी के इस एयरपोर्ट को मिले रिकार्ड पैसेंजर. (photo credit: Etv Bharat archvie)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 12, 2024, 7:00 AM IST

Updated : Nov 12, 2024, 7:31 AM IST

लखनऊः त्योहार के मौसम में लखनऊ का अमौसी एयरपोर्ट यूपी का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट बन गया. आंकड़ों की मानें तो नवंबर के शुरुआती दस दिनों में एयरपोर्ट से रिकार्ड 2.7 लाख यात्रियों ने आवागमन किया. इससे एयरपोर्ट व एयरलाइंसों का काफी फायदा हुआ है.

एक दिन में बना रिकार्डः एयरपोर्ट प्रशासन की मानें तो लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को यात्रियों की संख्या 22 हजार से अधिक रही. यह इस महीने की सर्वाधिक संख्या है. नवंबर माह में त्यौहारी सीजन होने के चलते यात्रियों की संख्या का रिकार्ड बनाया है. पहले सप्ताह में करीब 19,500 का औसत रहने के बाद रविवार को यह संख्या बढ़कर 22 हजार के पार हो गई.

छुट्टियों की वजह से मिले यात्रीः उल्लेखनीय है कि अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में दीपावली व नवंबर माह के पहले सप्ताह में छठ पूजा होने के चलते छुट्टियां थी. बीते रविवार से छुट्टियां खत्म होने पर व ट्रेनों में बर्थ खाली न होने के चलते यात्रियों ने हवाई यात्रा की तरफ रूख किया. इसके चलते रविवार को चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से 22, 686 यात्रियों ने सफर किया. इनमें 18,475 घरेलू और 4,211 अंतर्राष्ट्रीय यात्री शामिल थे.

10 नवंबर को 154 उड़ानें दर्ज हुईंः रविवार यानी 10 नवंबर को हवाई अड्डे पर 154 उड़ानों का रिकॉर्ड हवाई यातायात भी देखा गया. बताया जाता है कि नवंबर के पहले 10 दिनों में औसतन 19,500 यात्रियों की दैनिक आवाजाही दर्ज की. नवंबर 01-10 तक 2.7 लाख से अधिक यात्रियों ने अमौसी एयरपोर्ट से यात्रा की.


नई उड़ानों की वजह से बना रिकार्डः माना जा रहा है कि पिछले एक साल में अमौसी एयरपोर्ट से इंडिगो, अकासा एयर, एयर इंडिया एक्सप्रेस, ओमान एयर, एयर एशिया मलेशिया और थाई एयर एशिया द्वारा अहमदाबाद, मुंबई, बैंगलोर, दिल्ली, वाराणसी, दम्मम, दुबई, मस्कट, अबू धाबी, कुआला लम्पुर और बैंकॉक जैसे शहरों के लिए नई उड़ानें शुरू करने के चलते यह रिकार्ड बन पाया.


एयरपोर्ट ने दी यह जानकारीः एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि त्योहारों के मौसम में नवंबर के पहले 10 दिनों में 19,500 यात्रियों के आने-जाने का औसत रहा. इस दौरान रविवार को आने जाने वाले यात्रियों की संख्या 22 हजार से अधिक रही जो कि अब तक की 1 दिन में आने व जाने वाले यात्रियों की सबसे ज्यादा संख्या है.


ये भी पढ़ेंः वाराणसी एयरपोर्ट पर बढ़ेंगी इंटरनेशनल सुविधाएं, नया रनवे बनेगा, नए लुक में होगी बिल्डिंग; 2870 करोड़ रुपए मंजूर

लखनऊः त्योहार के मौसम में लखनऊ का अमौसी एयरपोर्ट यूपी का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट बन गया. आंकड़ों की मानें तो नवंबर के शुरुआती दस दिनों में एयरपोर्ट से रिकार्ड 2.7 लाख यात्रियों ने आवागमन किया. इससे एयरपोर्ट व एयरलाइंसों का काफी फायदा हुआ है.

एक दिन में बना रिकार्डः एयरपोर्ट प्रशासन की मानें तो लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को यात्रियों की संख्या 22 हजार से अधिक रही. यह इस महीने की सर्वाधिक संख्या है. नवंबर माह में त्यौहारी सीजन होने के चलते यात्रियों की संख्या का रिकार्ड बनाया है. पहले सप्ताह में करीब 19,500 का औसत रहने के बाद रविवार को यह संख्या बढ़कर 22 हजार के पार हो गई.

छुट्टियों की वजह से मिले यात्रीः उल्लेखनीय है कि अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में दीपावली व नवंबर माह के पहले सप्ताह में छठ पूजा होने के चलते छुट्टियां थी. बीते रविवार से छुट्टियां खत्म होने पर व ट्रेनों में बर्थ खाली न होने के चलते यात्रियों ने हवाई यात्रा की तरफ रूख किया. इसके चलते रविवार को चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से 22, 686 यात्रियों ने सफर किया. इनमें 18,475 घरेलू और 4,211 अंतर्राष्ट्रीय यात्री शामिल थे.

10 नवंबर को 154 उड़ानें दर्ज हुईंः रविवार यानी 10 नवंबर को हवाई अड्डे पर 154 उड़ानों का रिकॉर्ड हवाई यातायात भी देखा गया. बताया जाता है कि नवंबर के पहले 10 दिनों में औसतन 19,500 यात्रियों की दैनिक आवाजाही दर्ज की. नवंबर 01-10 तक 2.7 लाख से अधिक यात्रियों ने अमौसी एयरपोर्ट से यात्रा की.


नई उड़ानों की वजह से बना रिकार्डः माना जा रहा है कि पिछले एक साल में अमौसी एयरपोर्ट से इंडिगो, अकासा एयर, एयर इंडिया एक्सप्रेस, ओमान एयर, एयर एशिया मलेशिया और थाई एयर एशिया द्वारा अहमदाबाद, मुंबई, बैंगलोर, दिल्ली, वाराणसी, दम्मम, दुबई, मस्कट, अबू धाबी, कुआला लम्पुर और बैंकॉक जैसे शहरों के लिए नई उड़ानें शुरू करने के चलते यह रिकार्ड बन पाया.


एयरपोर्ट ने दी यह जानकारीः एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि त्योहारों के मौसम में नवंबर के पहले 10 दिनों में 19,500 यात्रियों के आने-जाने का औसत रहा. इस दौरान रविवार को आने जाने वाले यात्रियों की संख्या 22 हजार से अधिक रही जो कि अब तक की 1 दिन में आने व जाने वाले यात्रियों की सबसे ज्यादा संख्या है.


ये भी पढ़ेंः वाराणसी एयरपोर्ट पर बढ़ेंगी इंटरनेशनल सुविधाएं, नया रनवे बनेगा, नए लुक में होगी बिल्डिंग; 2870 करोड़ रुपए मंजूर

Last Updated : Nov 12, 2024, 7:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.