विधानसभा चुनाव 2022: वाराणसी शहर उत्तरी विधानसभा की सड़कें माशाअल्लाह, बदहाली के आंसू बहा रहा मोहल्ला - यूपी विधानसभा चुनाव 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश में होने वाले आम चुनावों से पहले ईटीवी भारत अलग-अलग विधानसभाओं के उन इलाकों की हकीकत से आपको रूबरू करा रहा है, जहां शायद अब भी विकास का पहिया न पहुंचा है न घूमा है. वाराणसी की कई विधानसभाओं की हकीकत को दिखाने के बाद आज हम आपको लेकर चल रहे हैं शहर उत्तरी विधानसभा की ओर. बनारस की यह विधानसभा बीजेपी के लिए काफी मजबूत स्थिति में मानी जाती है, क्योंकि यहां पर दो बार से लगातार बीजेपी का ही कब्जा रहा है. वर्तमान में इस विधानसभा सीट से विधायक रविंद्र जायसवाल उत्तर प्रदेश सरकार में स्टांप एवं न्यायालय शुल्क मंत्री भी हैं. इसलिए यह विधानसभा वीआईपी मानी जाती है, लेकिन इस वीआईपी विधानसभा की वास्तविक हकीकत क्या है और क्या जनता चाहती है, चलिए हम आपको लेकर चलते हैं इस विधानसभा की ग्राउंड रिपोर्ट दिखाने.