वाराणसी रोहनिया विधानसभा: 100 रुपये महीना पानी, आवास का ठिकाना नहीं, विधायक का पता नहीं ! - रोहनिया विधानसभा वाराणसी
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर घमासान जारी है. राजनीतिक दल के नेता जनता को अपने पक्ष में करने की हर संभव कोशिश में लगे हुए हैं. चुनाव के मद्देनजर हर नेता अपने कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को स्मार्ट बनाने के लिए यहां कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन यहां एक गांव ऐसा भी है जहां तमाम योजनाओं से अछूता है. 400 परिवारों की आबादी वाला यह गांव आज भी पानी की समस्या से जूझ रहा है. कुछ लोगों ने अपने घरों में सबमर्सिबल पंप लगवाया है, उनसे ये लोग 100 रुपये महीना तक पानी खरीदने के लिए मजबूर हैं. यहां के लोगों का कहना है कि विकास केवल कागजों पर ही दिखाई देता है और यहां के विधायक विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह तो कभी झांकने भी नहीं आए हैं.