बुलंदशहर में अपंजीकृत मदरसों का सर्वे शुरू, टीम मदरसा इस्लामिया अरबिया पहुंची - madrassas Survey started in Bulandshahr
🎬 Watch Now: Feature Video
बुलंदशहर जिले में मंगलवार को अपंजीकृत मदरसों का सर्वे शुरू (Survey of unregistered madrasas started) किया गया है. एसडीएम सदर की अगुवाई में सर्वे टीम मदरसा इस्लामिया अरबिया(Madrasa Islamia Arabia) में पहुंची. सर्वे टीम ने इंतजामिया कमेटी के लोगों से 12 सवालों के जवाब मांगे. जांच में सामने आया कि मदरसे में हरियाणा और यूपी के 95 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. मदरसा अपंजीकृत होने की जानकारी भी सर्वे टीम को दी गई. साथ यह भी बताया गया कि पंजीकरण के लिए मदरसा बोर्ड में आवेदन(madrasa board application) किया हुआ है. फंडिंग के सवाल पर इंतजामिया कमेटी के लोगों ने जानकारी की दी समाज के आपसी सहयोग से मदरसे का खर्च चलता है. राजस्व टीम ने मदरसे में स्टडी कक्ष, वजू खाना और शौचालयों का भी निरीक्षण किया और तमाम इंतजामात को संतोषजनक बताया. मदरसे में दूर दराज से आने वाले कुछ लोग रूहानी उपचार कराते भी पाए गए.