ज्वैलरी शॉप में लूट करते दो बदमाशों को दुकानदारों ने दबोचा, वारदात सीसीटीवी में कैद - Firozabada latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
फिरोजाबादः नारखी थाना क्षेत्र के नगला बीच गांव में कन्हैया की ज्वैलरी की दुकान पर रविवार को दो युवक लूट की कोशिश करते पकड़े गए. इन बदमाशों को खुद दुकानदारों ने ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. पकड़े गए बदमाश आगरा जनपद के रहने वाले हैं. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई है. वीडियो में दिख रहा है कि दो युवक इस दुकान पर आते हैं और कुछ ज्वैलरी खरीदने की बात करते हैं. वह सुनार से पानी मांगते हैं. सुनार दोनों को पानी पिला देता है. इसके बाद यह दोनों अपने बैग से तमंचा निकालकर सुनार को धमकाते हैं. टूण्डला क्षेत्राधिकारी हरि मोहन सिंह का कहना है कि दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है.
Last Updated : Sep 4, 2022, 9:03 PM IST