नाग पंचमी पर अनोखी परंपरा, दो गांवों के बीच होती है पत्थरबाजी - बलुआ इलाके में नाग पंचमी
🎬 Watch Now: Feature Video
चंदौली: बलुआ इलाके में नाग पंचमी पर अनोखी परम्परा होती है. यहां बिशुपुर और महुआरी गांव के लोग आपस में पत्थरबाजी करते है.दो गांवों के बीच पत्थरबाजी का यह क्रम तब तक चलता है, जब तक किसी व्यक्ति का सिर न फूट जाए. सैकड़ों वर्षों पहले बनी अंधविश्वासी परंपरा को लोग आज भी पूरी शिद्दत से मनाते हैं. स्थानीय लोग इसे अंधविश्वास मानते तो हैं लेकिन महामारी या दैवीय आपदा के डर से इस परंपरा का निर्वहन करते हैं. खास बात यह है कि इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी खड़ी रहती है.