सहारनपुर: एक रात में 2 दुकानों पर चोरों ने किया हाथ साफ - बेहट कोतवाली का मामला
🎬 Watch Now: Feature Video
सहारनपुर: बेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव सलेमपुर गदा व साढ़ौली कदीम में दो दुकानों के शटर उखाड़कर चोरों ने नकदी सहित हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया. चोरी का पता दोनों ही दुकान स्वामियों को सुबह दुकान पर पहुंचने पर चला. आशुतोष शर्मा की सलेमपुर गदा में मोबाइल शाॅप है. चोरों ने दुकान का शटर उखाड़कर 6 हजार रुपये नकद और 25 मोबाइल चोरी कर लिये. दूसरी घटना गांव साढ़ौली कदीम में स्थित एक घड़ी रिपेयरिंग की दुकान की है. दुकान स्वामी सुरेश ने बताया कि चोर दुकान से 2 हजार रुपये नकद, 10 घड़ी व एक बैट्री चुराकर ले गये हैं. दोनों ही घटनाओं की तहरीर कोतवाली में दे दी गई है. सलेमपुर गदा में मोबाइल शॉप में हुई चोरी की घटना में मौजूद चोर शाकुम्भरी स्वीट्स की दुकान के CCTV कैमरे में कैद हो गई.