भजन साधो ऐसा गुरु भावे...स्वरांजलि से दी पद्म भूषण पंडित राजन मिश्र को श्रद्धांजलि - tribute to late Rajan Mishra
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसीः प्रसिद्ध लोक संगीतकार स्वर्गीय पद्म भूषण पंडित राजन मिश्र को समर्पित स्वरांजलि संध्या का आयोजन किया गया. अतिथियों ने पंडित राजन मिश्र के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें याद किया. बता दें कि कोरोना वायरस की चपेट में आने से पिछले वर्ष 25 अप्रैल 2021 को उनका निधन हो गया था. उनकी बरसी पर स्वरांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें देश-विदेश के कई कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी. संतूर वादक पद्म विभूषण पंडित विश्वमोहन भट्ट ने कहा कि बनारस के शास्त्रीय संगीत में प्रमुख नाम पंडित राजन मिश्र का रहा है. हमने भी अपनी हाजिरी लगाकर उन्हें स्वरांजलि दी है. कार्यक्रम के आयोजक अशोक कपूर ने कहा कि वह अब हमारे बीच नहीं हैं, उनके परिवार के साथ बनारस घराने के तमाम कलाकारों ने आज स्वरांजलि प्रस्तुत कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. कार्यक्रम में शास्त्रीय गायक अरुण मिश्र, पंडित संजीव सहाय, पद्म भूषण पंडित विश्वमोहन भट्ट आदि कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से श्रद्धांजलि दी.