कैलाश की 'दीवानी' हुई काशी, सूफियाना अंदाज में झूमे श्रोता - सूफी गायक कैलाश खेर
🎬 Watch Now: Feature Video
काशी के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में काशी फिल्म महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें सोमवार को सूफी गायक कैलाश खेर के कार्यक्रम से हर कोई मस्ती के माहौल में डूबा नजर आया. कैलाश खेर संग कैलासा बैंड ने खूब समां बांधा. ठंड के मौसम में कैलाश खेर के सूफी गीतों ने ऐसा समा बांधा कि हर किसी ने इस खास शाम को खूब एंजाय किया.