सपा नेता मनोज ने निकाली किसान और किसानी बचाओ पदयात्रा, कहा ये... - SP leader Manoj
🎬 Watch Now: Feature Video
चंदौली: सूखे की मार झेल रहे धान के कटोरे में सियासी पारा चढ़ने लगा है. सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने किसानों की समस्या को लेकर करीब 8 किलोमीटर की पदयात्रा निकालकर विरोध जताया और सूखे से प्रभावित इलाकों का हाल जाना. किसानों की बदहाल स्थिति को देखते हुए जिले को सूखाग्रस्त घोषित किए जाने की मांग की. साथ ही 15 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजे की कर रहे मांग की. इसके अलावा किसानों के निजी नलकूपों की बकाया बिजली बिल माफ किए जाने की मांग की. वहीं नरवन के इस इलाके में सुख रही धान की फसल के लिए बीजेपी विधायक सुशील सिंह पर जमकर निशाना साधाते हुए उनकी तुलना जंगल के बंदर से कर दी.