इन पांच गांवों में मिलेंगी शहर जैसी सुविधाएं, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन से होगा कायाकल्प - परियोजना निदेशक प्रदीप कुमार पांडेय
🎬 Watch Now: Feature Video
फिरोजाबाद के ग्रामीण इलाकों में अब शहर जैसी सुविधाओं को विकसित किया जाएगा. इसके लिए जिले के पांच गांवों का चयन किया गया है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत इन गावों को चुना गया है. यह जिले के टूंडला इलाके में आते है. इस नई योजना से इन ग्रामीण क्षेत्रों की दशा बदलने की तैयारी की जा रही है. गांव में सीसी रोड के अलावा गलियां भी सौर ऊर्जा की लाइट से जगमग होंगी. इन पांचों गांव का नाम मुस्तकिल, चुल्हावली, मोहम्मदाबाद, अनवारा और पांचवा गांव टूंडला खाम है. यह सभी गांव टूंडला शहर के पास ही बसे हुए है. श्याम प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत इन गांवों को शहरी तर्ज पर विकसित करने का निर्णय लिया गया है. ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि इन गावों में शहरी सुविधाओं को विकसित किया जाएगा. गांवों में गलियों को सीसी या फिर इंटरलॉकिंग के जरिये पक्का कराया जाएगा. यहां के स्कूलों को भी स्मार्ट बनाया जाएगा.