गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने के लिए 7 वर्षीय बादल ने शुरू की 300 किमी. लंबी दौड़, देखें वीडियो... - सात वर्षीय बालक ने शुरू की मैराथन दौड़
🎬 Watch Now: Feature Video
सात वर्षीय बादल बिंद ने गिनीज गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए विंध्याचल से लखनऊ के लिए मैराथन दौड़ शरू की है. सात वर्षीय बालक बादल बिंद हाथ मे तिरंगा लेकर मिर्जापुर के विंध्याचल से लखनऊ के लिए निकला है. बादल बिंद लगभग 300 किलोमीटर की दूरी का यह सफर 7 अगस्त को पूरा करेगा. दौड़ पूरी करने के बाद बादल बिंद सीएम योगी से मुलाकात करेगा और अपनी मांग करेगा. बादल बिंद प्रयागराज जिले के भौसरा नरोत्तम ललितपुर गांव का रहने वाला है. बादल बिंद 6 वर्ष की उम्र में 23 जुलाई 2021 को प्रयागराज सुभाष चौक से मैराथन शुरू करके 8 अगस्त 2021 को दिल्ली के इंडिया गेट तक पहुंचा था. बादल का कहना है कि जब तक गिनीज बुक में उसका नाम दर्ज नहीं हो जाता, तब तक वह इसी तरह से दौड़ लगाता रहेगा.