भीषण गर्मी के बीच क्या आपने भी रखा है रोजा? इन बातों को करें फॉलो, नहीं होगी कोई समस्या
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर भारत में गर्मी अपना कहर बरपा रही है. यूपी समेत कई राज्यों में मौसम विभाग ने हिट वेव का खतरा जताते हुए चेतावनी जारी की है. देश में बढ़ती गर्मी और तापमान में उछाल के बीच पवित्र रमजान का महीना भी है. रमजान महीने में मुसलमान भूखे-प्यासे रहकर इबादत और अपना कामकाज करते हैं. वहीं, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद किस तरह रोजा रखा जाए और किन -किन बातों का ध्यान रखा जाए कि रोजेदार स्वस्थ भी रहें और गर्मी की तपिश उन्हें छू भी ना पाए. इस पूरे मामले में एक्सपर्ट और वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर सलमान खालिद से ETV Bharat ने की विशेष बातचीत.