रामन गरी में मणिपर्वत झूले पर विराजमान हुए श्रीराम और माता जानकी, देखिए खूबसूरत नजारा - ayodhya latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
राम की नगरी अयोध्या में सावन शुक्ल तृतीया के पर्व पर मणिपर्वत के झूलनोत्सव के साथ सावन झूला मेला का आगाज हो गया है. सावन पूर्णिमा तक चलने वाले इस मेले के पहले दिन अधिकांश मंदिरों में विराजमान भगवान के विग्रहों को झूले पर प्रतिष्ठित कर दिया गया. इसी के साथ पखवारे भर तक झूलनोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ चलता रहेगा. धर्म नगरी अयोध्या में सावन झूला मेले का अलग ही उत्साह और आनंद देखने को मिल रहा है. अयोध्या की गलियां श्रद्धालुओं से भरी हुई हैं और बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच श्रद्धालु सावन झूला मेले का आनंद ले रहे हैं.