चलिए प्रयागराज में 'स्वाद की गली', मलाईदार लस्सी और इन पकवानों को देखकर मुंह में आ जाएगा पानी - संगमनगरी प्रयागराज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15023174-thumbnail-3x2-image---copy.jpg)
प्रयागराजः यूपी की संगमनगरी प्रयागराज अपने स्वादिष्ट और पारंपरिक खानपान के लिए जानी जाती है. यहां के पुराना मोहल्ला की तंग गलियों में कई प्रकार के पकवान बनते हैं. इन्हीं में से एक है 'स्वाद की गली लोकनाथ' की, जिसकी तो बात ही निराली है. यहां की एक अन्य गली 'निरलइसी' में राजाराम लस्सी वाले की सवा सौ साल पुरानी छोटी सी दुकान है. लेकिन, स्वाद इतना शानदार है कि लोगों की यहां भीड़ जुटती है. यहां की स्पेशल लस्सी और रबड़ी के लोग दीवाने हैं. राजाराम लस्सी वाले की इस दुकान पर रोजाना सैकड़ों लोग लस्सी पीने आते हैं.