कट्टे की नोक पर शॉपिंग सेंटर में 8 लाख की लूट, आरोपी गिरफ्तार - unnao crime news
🎬 Watch Now: Feature Video
उन्नाव: जनपद के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र से 8 लाख की लूट का मामला सामने आया है. दिनदहाड़े ईजीडे शॉपिंग सेंटर में कट्टे की नोक पर बदमाश ने घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं सारे स्टाफ को आरोपी ने सेलोटेप से बांधकर स्टोर रूम में बंद कर दिया था. घटना में शामिल एक ही चोर सब पर भारी पड़ गया. शॉपिंग सेंटर से लुटेरा कैमरे की डिजिटल वीडियो रिकाॅर्डर (डीवीआर) लूट ले गया. घटना मंगलवार की देर रात की है. मामले की जानकारी मिलते ही एसओजी प्रभारी प्रदीप कुमार ने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. टीम ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगा. तभी पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी दी. इससे आरोपी घायल होकर गिर गया. पुलिस ने आरोपी से लूट का सामान, रुपये और अवैध तंमचा समेत एक बाइक बरामद की है. घायल आरोपी को एसओजी टीम ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.