दुष्कर्म आरोपी को मिली जमानत तो DJ की धुन पर थिरते उठे पैर, देखें Video - सोनभद्र की वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
सोनभद्र: आज तक आपने कई ऐसी वीडियो देखी होंगी, जिसमें जीत या फिर शादी का जश्न मनाते हुए लोग डीजे की धुन पर थिरते है. लेकिन सोनभद्र से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां लोगों ने डांस कर जश्न तो मनाया, लेकिन ये जश्न न शादी का है और न ही किसी की जीत का बल्कि ये जश्न एक दुष्कर्म आरोपी की जमानत का है. जी हां दरअसल, सोनभद्र के घोरावल थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म आरोपी को जमानत मिलते ही उसके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. सभी ने डीजे बुलाकर डांस कर आरोपी का फूल माला पहना कर स्वागत किया. इतना ही नहीं आरोपी ने जमानत मिलने के बाद डीजे के साथ पूरे गांव में जुलूस निकाला और "आज जेल होई काल्ह बेल होई परसो से उहे खेल होई" गाने पर डांस किया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि गांव के दबंग पूर्व प्रधान रमेश उर्फ मुंशी यादव ने वर्ष 2021 में एक महिला के साथ दुष्कर्म किया था. इसी मामले में वह बीती 13 मई को जमानत पर छूटा है.