चंद्रोदय मंदिर में मनाया गया राधाष्टमी, देखें मनमोहक वीडियो - वृन्दावन
🎬 Watch Now: Feature Video
वृन्दावन में भाद्र शुक्ल पक्ष (Bhadra Shukla Paksha) की अष्टमी को भगवान् श्रीकृष्ण (Lord Shri Krishna) की हृदय स्वामिनी राधारानी के जन्म दिवस राधाष्टमी(Radhashtami) के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर में आज राधाष्टमी महामहोत्सव का आयोजन किया गया. राधाष्टमी महामहोत्सव का शुभारंभ मंगला आरती की शंख ध्वनि के साथ हुआ. उत्सव में शामिल होने के लिए पंजाब,, हरियाण, दिल्ली, मध्यप्रदेश, राजस्थान, आगरा एवं फरीदाबाद के भी भक्तगण पहुंचे.