प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल का स्कूल में सोते हुए वीडियो वायरल - नारायनपुर प्राथमिक विद्यालय का वायरल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
गाजीपुर: प्रदेश सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों को जून माह के दूसरे सप्ताह में ही खोलने का निर्णय लिया है. जिससे बच्चों की पढ़ाई समय से शुरू हो सके. लेकिन सरकार की इस मंशा पर विद्यालय के शिक्षक ही पानी फेर रहे हैं. गाजीपुर के प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. करण्डा ब्लाक के नारायनपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवाजी विद्यालय में कुर्सी पर गहरी नींद में सोते नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक व्यक्ति उनसे पूछता है कि आप विद्यालय बच्चों को पढ़ाने आते हैं या सोने. तो, मास्टर साहब ऊंघते हुए उसकी बातों का जवाब देते हुए बीमार होने की बात कहते हैं. बीएसए ने कहा कि वायरल वीडियो का मामला मेरे संज्ञान में है. खण्ड शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दे दिए हैं. वीडियो एक दिन पहले का बताया जा रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.