बर्थडे पार्टी में युवक की लाठी डंडों से पीटकर हत्या - प्रतापगढ़ जेठवारा थाना मर्डर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16091821-thumbnail-3x2-images.jpg)
प्रतापगढ़: जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र (pratapgarh jethwara thaana murder) में शुक्रवार (12 अगस्त) को एक युवक की हत्या (pratapgarh youth murder) कर दी गई. मृतक सुरेश (22 वर्ष) को बर्थडे पार्टी में चलने के लिए उसके दोस्त का फोन आया था. तभी सुरेश परिजनों को बिना बताए अपने दोस्त के साथ पार्टी में चला गया. वहीं, देर रात सुरेश का पार्टी में ही कुछ लोगों से विवाद हो गया था. उसके बाद गुस्साएं कुछ लोगों ने सुरेश पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां इलाके के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक सुरेश के बड़े भाई ने बर्थडे पार्टी में शामिल दोस्त विजय कुमार पर ही हत्या (Pratapgarh youth murder in birthday party) का आरोप लगाया है. बता दें, कि घटना के बाद विजय कुमार मौक से बाइक लेकर फरार हो गया था. इस मामले में सीओ सदर पवन त्रिवेदी ने बताया कि इस मामले में परिजनों ने अभी तक कोई भी तहरीर नहीं दी है.