थानाध्यक्ष ने गरीब बेटी की धूमधाम से रचाई शादी, पूरे इलाके में शादी की हो रही चर्चा - varanasi latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15269561-thumbnail-3x2-img-1.jpg)
वाराणसी : चौबेपुर थाना क्षेत्र के छित्तमपुर गांव निवासी लोकनाथ चौबे की बेटी प्रिया चौबे की शादी गांव के ही रमाकांत उपाध्याय के बेटे आशीष उपाध्याय के संग तय थी. बेटी के बाप की आर्थिक हालत खराब होने के कारण शादी के दो दिन पहले पूरा परिवार परेशान होकर गांव के समाजसेवी रिंकू चौबे से आप बीती बताई. रिंकू ने इसकी जानकारी थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी को दी. उन्होंने तत्काल अपने सहयोगियों के साथ लड़की के घर जाकर उस परिवार की हालत देखकर पूरी शादी करने की योजना बना डाली. थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने इसके बाद 300 लोगों के भोजन, नाश्ता, पंडाल और की व्यवस्था की. सोने, चांदी के गहनों के अलावा सभी गृहस्थी के सामान खरीद कर लड़की के घर पहुंचे. इसके बाद थानाध्यक्ष ने धर्म की बेटी का विधिवत कन्यादान किया. दुल्हन का गौना 15 मई को किया जाएगा. इस शादी को ऐतिहासिक बनाने में थानाध्यक्ष ने कोई कसर नहीं छोड़ी. इस ऐतिहासिक शादी की चर्चा पूरे इलाके में होती रही है.