कासगंज: पुलिस ने चलाया सट्टेबाजों के खिलाफ अभियान, दो गिरफ्तार - कासगंज एसपी सुशील घुले
🎬 Watch Now: Feature Video
कासगंज एसपी सुशील घुले के निर्देश पर सीओ सिटी आरके तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने सट्टा चलाने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान पुलिस ने सट्टा लगाते 2 लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं एक युवक फरार हो गया. आरोपियों के पास से पुलिस ने सट्टे के काम में प्रयोग हो रहे लैपटॉप, कीबोर्ड, केलकुलेटर और सट्टे की पर्चियां सहित चार हजार की नकदी बरामद की है. वहीं सीओ सिटी आरके तिवारी ने बताया कि शहर में कहीं भी जुआ-सट्टा नहीं होने दिया जाएगा, जो इस कार्य में संलिप्त होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.