वाराणसी: पंडित छन्नूलाल मिश्र को कवि ने कविता के माध्यम से दी शुभकामनाएं
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर काशी के ठुमरी शास्त्री गायक पंडित छन्नूलाल को पद्म विभूषण सम्मान जिए जाने की घोषणा के बाद बनारस के छोटे-बड़े सब कलाकार खुश हैं. कलाकारों का कहना है कि यह पूरे काशी का सम्मान है और गुरुजी काशी के वह रत्न हैं, जिनका कोई मूल्य नहीं लगा सकता है. कवि रितेश चंचल ने कविता के माध्यम से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मिट्टी की काया को अपने चंदन करने आते हैं, सांड, सीढ़ी, संन्यासी का अभिनंदन करने आते हैं, अर्थ काम से मन भर जाए, धर्म मोक्ष की आस लिए विश्वनाथ के नगरी का वन्दन करने आते हैं.