पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ पॉक्सो एक्ट का आरोपी, देखें वीडियो - लखीमपुर खीरी समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
लखीमपुर खीरी जिले के मितौली थाना क्षेत्र निवासी हीरालाल को पुलिस पाक्सो एक्ट में पकड़कर थाने लाई थी. आरोपी पर गांव की ही एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ मामले में मुकदमा दर्ज है. पुलिस रविवार दोपहर करीब तीन बजे उसे न्यायालय पेश करने के लिए बाइक पर एक सिपाही व होमगार्ड के साथ भेजा था. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार कांस्टेबल राजकुमार व होमगार्ड के साथ बाइक से उसे जिला मुख्यालय लेकर जा रहा था. तभी लखीमपुर रोड पर कचियानी मोड़ के निकट एक पेट्रोल पम्प पर बाइक में पेट्रोल भराने के दौरान ही आरोपी मौका देखकर फरार हो गया. वहीं जब तक पुलिस कुछ समझ पाती, उसके पहले ही आरोपी गन्ने के खेतों में गुम हो गया. देर शाम तक पुलिस गन्ने व धान के खेतों में तलाश करती रही, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी.