पीएम मोदी से मिलने वाले बच्चों ने क्या कहा...सुनिए - बच्चों ने पीएम मोदी को सुनाई कविता
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को काशीवासियों को अक्षय किचन की सौगात दी है. इस दौरान उन्होंने कई बच्चों के साथ बातचीत की और बच्चों के रंग में रंगे नजर आए. पीएम मोदी ने बच्चों से कविताएं सुनी और उनकी कमाल की प्रतिभाएं देखीं. किसी बच्चे ने शिव तांडव सुनाया तो किसी ने 12 ज्योतिर्लिंगों के नाम बताए. एक बच्चे अंश यादव ने उन्हें 198 देशों के नाम के साथ उनकी राजधानी के नाम बताकर पीएम मोदी को हैरान कर दिया. मो. सुहैल और सना ने अपने हुनर से सबका मन मोह लिया. सुहैल ने भांगड़ा ढोल बजाकर पीएम को सुनाया तो सना ने महिषासुर मर्दनी मंत्र सुनाया. बच्चों ने बताया कि पीएम मोदी ने उनसे बातचीत की, उनके बारे में पूछा. उनके सर पर हाथ रखकर आशीर्वाद भी दिया और उनकी पीठ भी थपथपाई. इतने हुनरमंद बच्चों से मिलकर पीएम मोदी बेहद आश्चर्य चकित नजर आए. इस दौरान पीएम मोदी का बच्चों के प्रति खासा स्नेह देखने को मिला.