इस गांव के लोग अबकी नहीं करेंगे मतदान, कहा- सड़क न बनने से हैं परेशान - यूपी विधानसभा चुनाव 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
हाथरस: सूबे में आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को देखते हुए सभी सियासी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. सभाओं और यात्राओं का दौर तेजी से चल रहा है. हर पार्टी दावे और वादे कर मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रही है. लेकिन हाथरस जनपद का एक गांव और वहां के ग्रामीणों ने अबकी किसी भी पार्टी को वोट न करने का निर्णय लिया है. दरअसल, हाथरस की सिकंदराराऊ विधानसभा (Sikandrarau assembly of Hathras) क्षेत्र के गांव चरड़पुरा के लोग काफी समय से गांव की सड़क खराब होने की वजह से परेशान हैं. काफी गुहार लगाने के बाद भी उनकी सड़क आज तक नहीं बन सकी है. यही कारण है कि यहां के मतदाता अबकी नाराज हैं और इन लोगों ने अबकी वोट न करने का निर्णय लिया है.