टपकती बस में छाता लगाकर बैठे यात्री, देखें VIDEO - महोबा की खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
महोबाः जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बारिश के दौरान बस के अंदर बैठे यात्री छाता लगाकर यात्रा कर रहे हैं. वायरल वीडियो महोबा से लखनऊ जा रही महोबा डिपो की सरकारी रोडवेज बस का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ तौर पर दिखाई पड़ रहा है कि कैसे पूरी बस की छत से पानी टपक रहा है और कुछ लोग छाता लगाए हुए यात्रा कर रहे हैं. यात्री बस की छत से टपक रहे पानी से बचने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं. इस यात्री ने अपना महोबा से कानपुर ( झकरकटी ) तक की यात्रा का 175 रुपये किराया का टिकट भी वायरल किया है. वहीं डिपो में तैनात एआरएम हेमंत मिश्रा ने बताया कि फोरमैन को निर्देशित किया गया है कि सभी बसों को चेक करने के बाद ही रोड पर उतारा जाए.