चलती ट्रेन से गिर रहे यात्री को सिपाही ने ऐसे बचाया, देखें VIDEO - वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16297838-thumbnail-3x2-img-sonali---copy.jpg)
झांसी: जिले के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन (Veerangana Laxmibai Railway Station) पर सोमवार देर रात एक सिपाही ने सुपरफास्ट ट्रेन से गिर रहे यात्री की जान बचा ली. प्लेटफार्म पर यात्री सामान लेने के लिए नीचे उतरा था, तभी ट्रेन चल दी. वह भागकर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था. तभी असंतुलित होकर वह गेट से नीचे गिरने लगा(Passenger fell from moving train). वहीं, 20 फीट दूर खड़ा सिपाही फिल्मी स्टाइल में भागते हुए ट्रेन के पास पहुंचा और धक्का देकर यात्री को ट्रेन के अंदर कर दिया(fell passenger from train saved by constable). अगर दो सेकंड की भी देरी हो जाती तो यात्री की जान जा सकती थी. यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. यह वीडियो वायरल होते ही सभी सिपाही की सराहना कर रहें हैं.
Last Updated : Sep 6, 2022, 4:07 PM IST