RPI की बहुजन यात्रा लेकर कुशीनगर पहुंचे अठावले, सपा और बसपा पर जमकर बरसे - National President of the Republican Party of India Ramdas Athavale
🎬 Watch Now: Feature Video
भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले ने शनिवार को समाजिक न्याय यात्रा लेकर पहुंचे. कुशीनगर पहुंचकर RPI के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महापरिनिर्वाण मंदिर में तथागत भगवान बुद्ध की लेटी हुई प्रतिमा पर चीवर चढ़ाए. अपने एक दिन के कुशीनगर दौरे के तहत शनिवार को आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले ने कसया के मालती पांडेय इंटर कालेज में आयोजित सामाजिक न्याय यात्रा के तहत आम जनसभा को सम्बोधित करते हुए उत्तरप्रदेश के आगामी चुनाव में भाजपा के साथ उतरने का इशारा किया. साथ ही बसपा और सपा पर तीखा हमला किया.