वाराणसी में मनाई गई नारद जयंती, पत्रकारों को किया गया सम्मानित - वाराणसी लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय स्थित महामना सभागार में आदि पत्रकार देवर्षि नारद जयंती और पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में पत्रकारिता की भूमिका विषय पर संगोष्ठी कर चर्चा की गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर बलदेव भाई जी शर्मा मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय प्रमुख प्रो. अरविंद जोशी ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती और आदि पत्रकार देवर्षि नारद की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. कार्यक्रम में वक्ताओं की तरफ से नारद मुनि को आदि काल का संवाददाता बताते हुए उनकी भूमिका बताई गई. इसके साथ ही वर्तमान पत्रकारिता जगत, पत्रकारिता की आजादी और वर्तमान पत्रकारों की स्थिति पर चर्चा की गई. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पत्रकार केवल अपने जीविकोपार्जन के लिए पत्रकारिता नहीं करता, बल्कि वह राष्ट्र के लिए समर्पित रहता है. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया.