बिजनौर की नहटौर सीट से बीजेपी प्रत्याशी का दावा, नहीं है किसी से मुकाबला हासिल करेंगे एकतरफा जीत - bjp candidate om kumar
🎬 Watch Now: Feature Video
बिजनौर की नहटौर सुरक्षित सीट से बीजेपी ने एक बार फिर से विधायक ओम कुमार को अपना प्रत्याशी बनाकर दोबारा से चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट पर ओम कुमार दो बार विधायक चुने गए हैं. इसके पहले वो 2012 में बीएसपी से चुनाव जीता था. ओम कुमार का दावा है कि विकास के मुद्दे को लेकर वह जनता के बीच में जा रहे हैं और इस सीट पर एक बार फिर से वह बीजेपी का परचम लहराने का काम करेंगे. टिकट की घोषणा होने के बाद ओम कुमार लगातार जनता के बीच जाकर प्रचार-प्रसार करने में जुट गए हैं. उनका कहना है कि 2017 से अब तक किए गए कार्यों के आधार पर और बीजेपी सरकार में हुए विकास के मुद्दों को लेकर वह जनता के बीच में है और उनका मुकाबला किसी से नहीं है.