मेरठ में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 8 घायल - Bloody conflict between two groups
🎬 Watch Now: Feature Video
गुरुवार की रात मेरठ में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया. दोनों पक्ष लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर आमने-सामने आ गए. इस दौरान चाकू और तलवारे भी चली. 3 महिला समेत 8 लोग घायल हो गये. संघर्ष की सूचना पर सीओ कोतवाली दो थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. मेरठ एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि, पुलिस की तरफ से दोनों पक्षों के लोगों पर बलवे का मुकदमा दर्ज किया गया है. जो तहरीर आई है उसमें गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है.