यूं पकड़ा गया मासूम को निवाला बनाने वाला आदमखोर मगरमच्छ - बहराइच में मगरमच्छ टने मासूम को बनाया निवाला
🎬 Watch Now: Feature Video
बहराइच: जनपद के गुड़गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शनिवार की दोपहर 8 साल का मासूम वीरेंद्र तालाब में स्नान कर रहा था. तभी अचानक मगरमच्छ ने मासूम को अपना निवाला बना लिया. इसके चलते इलाके में सनसनी फैल गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने बरेली बस्ती हाईवे को जाम कर मगरमच्छ को पकड़ने की मांग उठाई. इसके बाद हरकत में आया वन विभाग ने जाल लगाकर मगरमच्छ को पकड़ने में सफलता हासिल की और फिर उसे जालिम नगर में स्थित घाघरा नदी में छोड़ दिया गया है.