कोटेदारों ने की सरकारी राशन लेकर आए ट्रक चालकों की पिटाई, देखें VIDEO - Chaudhary Siyaram Inter College
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16320197-thumbnail-3x2-keerti-2.jpg)
बहराइच: फखरपुर में सरकारी राशन लेकर आए ट्रक चालकों की दबंग कोटेदार एवं उसके करीबियों ने जमकर पिटाई की. पुलिस इस पूरे मामले में अनजान बनी हुई है इस प्रकरण में पुलिस तहरीर न मिलने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रही है. वहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामला तूल पकड़ने लगा. कोटेदार का कहना है कि चालकों ने सरकारी राशन की चोरी की थी. नई व्यवस्था के तहत गरीब परिवारों को मिलने वाला राशन जिला मुख्यालय से सीधे कोटेदारों के यहां भेजा जाता है. फखरपुर क्षेत्र में जिन कोटेदारों के यहां तक पक्का मार्ग नहीं है वह राज्यमार्ग से ही राशन को ले जाते हैं. क्षेत्र के कोटेदार चौधरी सियाराम इंटर कालेज, बौंडी मोड़, मदनकोठी चौराहा आदि जगहों से राशन वितरण के लिए ले जाते हैं. यह घटना चौधरी सियाराम इंटर कालेज के पास की है. वीडियो में राज्यमार्ग पर खड़े ट्रक चालक व सहयोगी की पिटाई कर रहा युवक घासीपुर का कोटेदार वसी अहमद बताया जा रहा है.