चुनावी बयार में खादी की बहार, नेता जी सजने के लिए तैयार - वाराणसी में खादी की दुकानें
🎬 Watch Now: Feature Video
खादी पर चढ़ने लगा है चुनावी रंग, जिसे पहन नेताजी जमाएंगे रंग. जी हां 2022 का चुनाव नजदीक हैं तो नेताजी अपने कार्यों का लेखाजोखा तैयार करने के साथ साज-सज्जा में भी जुटे हैं. वाराणसी में नेता जी अलग-अलग डिजाइन के कुर्ते और जैकेट खरीद रहे हैं, जिस वजह से खादी की दुकानों पर आजकल नेताओं की अच्छी खासी भीड़ दिखने लगी हैं. ऐसे में कोरोना काल के कारण कि घाटे में चल रहा खादी का व्यवसाय इन दिनों बूम पर है. आलम यह है कि एक दुकान में 40 से 50 हजार रुपये की प्रतिदिन बिक्री हो रही है. सबसे ज्यादा डिमांड रंग-बिरंगे कुर्ते और मोदी जैकेट की है, जिसे युवा वर्ग से लगाकर अन्य सभी वर्ग के लोग पसन्द कर रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट....